scriptक्रिमी अनियन, स्पिनॅच एण्ड कैरट सूप | Cream onion, Spinich and carrot soup | Patrika News

क्रिमी अनियन, स्पिनॅच एण्ड कैरट सूप

Published: Aug 11, 2016 03:20:00 pm

इस क्रिमी अनियन, स्पिनॅच एण्ड कॅरट सूप जो खास बनाता है, वह है विटामीन ए, ई और लौहतत्व जैसे आहारतत्वों का मेल

Cream onion Spinich and carrot soup

Cream onion Spinich and carrot soup

स्वादिष्ट और क्रिमी, यह सूप सबको ज़रुर पसंद आएगा! इस क्रिमी अनियन, स्पिनॅच एण्ड कॅरट सूप जो खास बनाता है, वह है विटामीन ए, ई और लौहतत्व जैसे आहारतत्वों का मेल। दूध में प्रस्तुत प्रोटीन विटामीन ए के साथ अच्छी तरह काम कर आपकी आँखो को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

तैयारी का समय: 15 मिनट
पकाने का समय: 13 मिनट
कुल समय : 28 मिनट

सामग्री
1/2 कप कटा हुआ प्याज़
1 1/2 कप कटी हुई पालक
1/2 कप कटे हुए गाजर
2 टी-स्पून मक्ख़न
2 कप दूध
नमक और ताज़ी पीसी हुई कालीमिर्च , स्वादअनुसार

विधि
 
– एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में मक्ख़न गरम करें, प्याज़ डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक भुन लें।
– गाजर और 1/2 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें। ढ़क्कन से ढ़ककर मध्यम आंच पर 4 मिनट के लिए, बीच-बीच मे हिलाते हुए पका लें।
– पालक डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आंच पर 1 मिनट के लिए, बीच-बीच में हिलाते हुए पका लें।
– दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आंच पर 3 से 4 मिनट के लिए, बीच-बीच में हिलाते हुए पका लें।
– मिश्रण को पुरी तरह ठंडा कर लें। ठंडा करने के बाद, मिक्सर में पीसकर मुलायम मिश्रण बना लें।
– इस मिश्रण को दुबारा एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में डालें, नमक और कालीमिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आंच पर, 2 मिनट के लिए, बीच-बीच मे हिलाते हुए पका लें।
– तुरंत परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो