scriptबाल विवाह कानून मुस्लिम लॉ पर लागूः मद्रास हाईकोर्ट | Anti-child marriage law is applicable on Muslim personal law, says Madras High Court | Patrika News
खास खबर

बाल विवाह कानून मुस्लिम लॉ पर लागूः मद्रास हाईकोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै
पीठ ने स्पष्ट किया कि बाल विवाह निरोधी अधिनियम बेटियों के कल्याण को ध्यान में
रखते हुए है

Apr 02, 2015 / 09:41 am

सुनील शर्मा

मदुरै। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने स्पष्ट किया कि बाल विवाह निरोधी अधिनियम बेटियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए है और यह मुस्लिम पर्सनल लॉ पर भी कायम है। हाईकोर्ट ने यह विचार रखते हुए जनहित याचिका खारिज कर दी, जिसमें सरकार व प्रशासन को निर्देश देने की मांग थी कि वे बाल विवाह निरोधी कानून के तहत 18 साल से कम की मुस्लिम बेटियों के विवाह में दखलंदाजी नहीं करे।

Home / Special / बाल विवाह कानून मुस्लिम लॉ पर लागूः मद्रास हाईकोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो