scriptअप्रेल फूल नहीं बना सका, इतिहास बना दिया “एप्पल” ने | Apple Inc. was established on today 1 April 1976 | Patrika News

अप्रेल फूल नहीं बना सका, इतिहास बना दिया “एप्पल” ने

Published: Apr 01, 2015 03:51:00 pm

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि एप्पल की स्थापना आज ही के दिन 1 अप्रेल 1976 को गई थी

आज के समय में आईपैड, आईफोन, आईपोड आदि के जरिए पूरे विश्व में छाने वाला एप्पल स्टीव जॉब्स के दिमाग की उपज माना जाता है। परन्तु बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि एप्पल की स्थापना आज ही के दिन 1 अप्रेल 1976 को गई थी।

एप्पल की स्थापना स्टीव जॉब्स, स्टीव बोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने व्यक्तिगत कंप्यूटर किट “एप्पल फर्स्ट” को बेचने के लिए की थी। शुरू में हैंडमेड कंप्यूटर बेचने वाली कंपनी जल्दी ही पहला पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी बन गई। इसके बाद कंपनी ने दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की।

एप्पल ने एक के बाद कई नए प्रोडक्टस उतारे जिनके चलते कंपनी को काफी अच्छा रेस्पोंस मिला। हालांकि बाद में माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम द्वारा सस्ते पीसी उपलब्ध कराने के चलते कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा।

उत्पाद जिन्होंने एप्पल की दुनिया बदल दी
(1) मैकबुक एयर: पतला और हल्का नोटबुक, 2008 में बाजार में उतारा।
(2) मैकबुक प्रो: पेशेवर नोटबुक, 2006 में बाजार में उतारा।
(3) मैक मिनी: डेस्कटॉप कंप्यूटर और सर्वर, 2005 में बाजार में उतारा।
(4) आईमैक: आल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर, 1998 में बाजार में उतारा।
(5) मैक प्रो: वर्कस्टेशन डेस्कटॉप कंप्यूटर, 2006 में बाजार में उतारा।
(6) आईफोन: दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में एप्पल ने जून 2007 को बाजार में आईफोन उतारा।
(7) आईपैड: जनवरी 2010 में एक और नया प्रोडक्ट आईपैड लॉन्च किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो