scriptदिल्ली मेट्रो आज चलाएगी 17 अतिरिक्त रेलगाडियां | Delhi metro to run 17 extra trains on Monday | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली मेट्रो आज चलाएगी 17 अतिरिक्त रेलगाडियां

यह कदम शाम के पीक आवर के दौरान लोगों को भीड़भाड़ से निजात दिलाने के
लिए उठाया गया है

नई दिल्लीMar 02, 2015 / 04:12 am

जमील खान

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए सोमवार से 17 अतिरिक्त रेलगाडियां चलाने जा रहा है। ये रेलगाडियां पीक आवर के दौरान चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, सोमवार से सभी लाइनों पर कुल 17 अतिरिक्त रेलगाडियां चलेंगी, जो पीक आवर के दौरान 104 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। ये गाडियां लाइन 5 (इंद्रलोक से मुंडका) व एयरपोर्ट एक्सप्रेस के लिए नहीं होंगी।

बयान के मुताबिक, यह कदम शाम के पीक आवर के दौरान लोगों को भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए उठाया गया है। साथ ही यह पीक आवर में मेट्रो सेवा की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करेगा।

डीएमआरसी ने यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर साल 2010-14 के बीच सभी नेटवर्क पर कोचों की संख्या 640 से बढ़ाकर 1,076 कर दी है। दिल्ली मेट्रो से प्रतिदिन 25 लाख यात्री सफर करते हैं।

बयान के अनुसार, बेहद व्यस्ततम मार्ग लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी), लाइन 3 (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर), लाइन 4 (यमुना बैंक से वैशाली) पर चलने वाली गाडियों में पहले 4 कोच होते थे, जिसे बढ़ाकर छह तथा आठ किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो