scriptदाने-दाने को मोहताज़ था खेती में नुकसान झेल रहा किसान, खेत की खुदाई में मिला 20 लाख का हीरा! | farmer found Diamond in his field | Patrika News
खास खबर

दाने-दाने को मोहताज़ था खेती में नुकसान झेल रहा किसान, खेत की खुदाई में मिला 20 लाख का हीरा!

मध्यप्रदेश के पन्ना जिला एक बार फिर चर्चाओं में है। एक बार फिर से यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर एक किसान को हीरा मिलने का मामला सामने आया है…

Jul 22, 2017 / 11:10 am

राहुल

farmer found Diamond in his field

farmer found Diamond in his field

मध्यप्रदेश का पन्ना जिला एक बार फिर चर्चाओं में है। एक बार फिर से यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर एक किसान को हीरा मिलने का मामला सामने आया है। लगातार खराब हो रही फसल से परेशान हो चुके सुरेश यादव नाम के इस किसान ने अपनी जमीन खुदाई के लिए देने के बाद उसने एक खान लीज़ पर ले ली। खान की खुदाई के दौरान खेत में से 15 से 20 लाख की कीमत का हीरा मिला। 

बता दें कि पन्ना में कोई भी 250 रुपये सालाना की कीमत पर खान लीज़ पर ले सकता है। सुरेश यादव ने भी आर्थिक रूप से तंग होने के कारण इस खान को खुदाई के लिए लीज पर लिया था।

सुरेश ने बताया कि खेती करके उसके परिवार का गुजारा नहीं हो रहा था, उल्टा उसे भारी नुकसान और झेलना पड़ रहा था, उसकी वित्तीय हालत और ज्यादा ख़राब होती जा रही थी। इसलिए अपनी किस्मत आजमाने के लिए खेती छोड़ सुरेश ने खान को लीज़ पर लेने का फैसला किया।’

पिछले हफ्ते यादव के खेत से पत्थर के साइज का हीरा मिला। हीरा 5.82 कैरेट का बताया जा रहा है। वहीं हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये के बताई जा रही है। जिला खनन अधिकारी के अनुसार अब सरकार के मानदंडों के अनुसार हीरे की नीलामी की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं जब किसी मजदूर या किसान को खुदाई के दौरान लाखों रूपये की कीमत का हीरा मिला हो। अक्टूबर 2014 में एक किसान को खेत में 40 लाख रूपये कीमत का हीरा मिला था। दहलान चौकी क्षेत्र में किसान आनंद सिंह के खेत में खुदाई हो रही थी। इस दौरान उसे हीरा मिला। इसके बाद साल 2016 के अगस्त माह में पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में एक मजदूर को हीरा मिलने का मामला सामने आया था। मजदूर वहां खुदाई का काम करता था. उस दिन भी वह खदान में खुदाई कर रहा था, जब उसे हीरा मिला।

Home / Special / दाने-दाने को मोहताज़ था खेती में नुकसान झेल रहा किसान, खेत की खुदाई में मिला 20 लाख का हीरा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो