script

केरल में मई अंत में मानसून दस्तक देगा : हर्षवर्धन

Published: May 04, 2016 07:57:00 pm

उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग सहित मौसम का पूर्वानुमान करने
वाली कई एजेंसियों ने 2106 में सामान्य या सामान्य से अधिक
बारिश की संभावना व्यक्त की है

Rainfall

Rainfall

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि मई के अंत तक या जून की शुरुआत में मानसून केरल में दस्तक दे देगा। विज्ञान और प्रौद्योगकी मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, मौसम के आधार पर मानसून के मई अंत या जून की शुरुआत तक दक्षिण केरल पहुंचने की संभावना है। इसका पूर्वानुमान 15 मई को जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) सहित मौसम का पूर्वानुमान करने वाली कई एजेंसियों ने वर्तमान वर्ष (2106) में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आईएमडी की वर्तमान मौसमी पूर्वानुमान प्रणाली दुनिया के अन्य देशों से बेहतर है। वर्धन ने साथ ही कहा कि केरल में 2005 से 2014 तक 10 वर्षों का मानसून शुरू होने का पूर्वानुमान सटीक रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो