scriptBJP नेता का करीबी अफसर अरेस्ट; ब्लैक मनी को लेकर ड्राइवर ने लिखा था सुसाइड नोट  | Official Allegedly Close to Janardhana Reddy Arrested After Driver's Suicide | Patrika News

BJP नेता का करीबी अफसर अरेस्ट; ब्लैक मनी को लेकर ड्राइवर ने लिखा था सुसाइड नोट 

Published: Dec 11, 2016 05:00:00 pm

Submitted by:

अफसर भीमा नायक को रविवार गुलबर्गा में गिरफ्तार किया गया। उसके साथ मौजूदा ड्राइवर मुहम्मद को भी अरेस्ट किया गया। 

Official Allegedly Close to Janardhana Reddy Arres

Official Allegedly Close to Janardhana Reddy Arrested After Driver’s Suicide

(फोटो : एक फैमिली प्रोग्राम में परिवार के साथ जनार्दन रेड्डी।) 

बेंगलुरु. कर्नाटक के विवादित खनन कारोबारी और बीजेपी विधायक जनार्दन रेड्डी का करीबी माने जाने वाले एक अफसर भीमा नायक को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों इसी अफसर के ड्राइवर ने बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। उसने एक नोट भी छोड़ा था जिसमें बीजेपी विधायक समेत अफसर पर आरोप लगा था। 


– ड्राइवर ने अफसर पर रेड्डी के ब्लैक मनी को व्हाइट करने के काम में मदद का आरोप लगाया था।
– भीमा नायक को रविवार गुलबर्गा में गिरफ्तार किया गया। उसके साथ मौजूदा ड्राइवर मुहम्मद को भी अरेस्ट किया गया। 
– पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मुहम्मद को सहआरोपी बनाया गया है।

500 करोड़ में हुई थी शादी, काले धन के इस्तेमाल की चर्चा 
– इसी नवंबर में रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी में काले धन के इस्तेमाल की चर्चा है। 
– दुनियाभर में चर्चित आलीशान शादी करीब 500 करोड़ रुपए में हुई।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था ड्राइवर ने 
– मंगलवार को सुसाइड नोट में गौड़ा ने लिखा कि रेड्डी के काले धन को वैध बनाने की कोशिशों की जानकारी उसे हो गई थी।
– उसने लिखा था कि 100 करोड़ की ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया था। नोट में ड्राइवर ने अपनी जान के खतरे की आशंका जताई थी।
– नोट के मुताबिक़ इस काम में उसने भीमा की मदद की थी और इसके लिए भीमा को 20 फीसदी कमीशन मिला था।

कौन है जनार्दन रेड्डी 
– जनार्दन बीजेपी का विधायक है। उसे वीएस येदुरप्पा का करीबी माना जाता है। 
– येदुरप्पा सरकार में वह मंत्री भी रह चुका है। बता दें कि 2011 में भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उसे मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो