scriptयोग को धर्मनिरपेक्ष बनाने को हटेगा ओम! | OM will be removed from Yoga to make it secular | Patrika News
खास खबर

योग को धर्मनिरपेक्ष बनाने को हटेगा ओम!

इसके लिए
योग में जहां भी ओम का उच्चारण होता है, उसे हटाया जाएगा

Apr 19, 2015 / 09:52 am

सुनील शर्मा

Yoga

Yoga

नई दिल्ली। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करा चुकी केंद्र सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक योग को धार्मिक प्रतीकों से अलग कर उसकी सेक्युलर छवि बनाई जाएगी। इसके लिए योग में जहां भी ओम का उच्चारण होता है, उसे हटाया जाएगा। योग हर धर्म के लोगों की जीवनशैली से जुड़े, इसलिए सरकार यह कदम उठा रही है।

इस मुहिम का एक मकसद योग दिवस के प्रचार को राजनीतिक विवाद से बचाना भी है। आयुष विभाग (आयुर्वेद, योग, नैचरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपथी) के लिए बनाए 33 मिनट के “कॉमन योग प्रोटोकॉल” में ओम का जिक्र नहीं होगा। योग दिवस की लिखित सामग्री व वीडियो में भी ओम नहीं रहेगा। 21 जून को योग की मुद्रा छपे 100 व 10 रूपए के सिक्के भी जारी किए जाएंगे।

Home / Special / योग को धर्मनिरपेक्ष बनाने को हटेगा ओम!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो