scriptज़रूरी खबर: Paytm वॉलेट में होगा बदलाव, अब बिना नेट के भी पेमेंट ऑप्शन | Paytm Announces Toll Free Number for Transactions Without Internet | Patrika News

ज़रूरी खबर: Paytm वॉलेट में होगा बदलाव, अब बिना नेट के भी पेमेंट ऑप्शन

Published: Dec 07, 2016 02:41:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

पेटीएम ने बिना इंटरनेट के भुगतान का ऑप्शन दिया है। ये फीचर गांव के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।

Paytm

Paytm

नई दिल्ली। पेटीएम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिल गया है। अब कंपनी अपने वॉलेट को पेटीएम बैंक में बदलने की प्रक्रिया में है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक, पेमेंट बैंक लाइसेंस के तहत शुरु किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, अगर यूजर्स पेटीएम वॉलेट का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं तो वो 21 दिसंबर 2016 तक वॉलेट के पैसे अपने अकाउंट में वापस कर लें। ऐसा नहीं किया तो वॉलेट की राशि खुद-ब-खुद पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी। बुधवार को पेटीएम ने बिना इंटरनेट के भुगतान करने का नया भी ऑप्शन दे दिया है।

कैसे पैसे वापस लेंगे ?
– पेटीएम को अकाउंट की डिलेट की जानकारी देनी होगी। पेटीएम के ऑफिशियल आईडी केयर@पेटीएमडॉटक़म पर मेल कर सकते हैं।
-साथ ही पेटीएमडॉटकॉम/केयर पर ऑनलाइन निवेदन दर्ज करा सकते हैं।
– ऐसा करने पर आपका पेटीएम वॉलेट बंद हो जाएगा और वॉलेट बचत राशि बैंक खाते में चली जाएगी।
– आपको अकाउंट के साथ ही आईएफसीएस कोड भी पेटीएम को देना होगा। इसके साथ ही जिस नाम से अकाउंट है उसकी जानकारी देनी होगी।
– ऐसा नहीं करने पर यूजर्स की वॉलेट की राशि को पेटीएम बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

जो पेटीएम यूज नहीं करता उसके लिए
– अगर आपके पेटीएम में बैलेंस नहीं है और आप छह महीने से यूज नहीं कर रहे तो आपका वॉलेट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर नह होगा।
– बता दें कि पेटीएम के फाउंडर विजय शर्मा के पास पेटीएम बैंक के 51 फीसदी शेयर हैं। 49 फीसदी शेयर वन97 कम्युनिकेशन के पास हैं।

पेटीएम का नया फीचर
– पेटीएम ने उपभोक्ताओं को बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भुगतान की सुविधा दी है। इसके लिए यूजर्स के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है।
– इससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को खासा फायदा होगा। इस सेवा के लिए पेटीएम यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद चार नंबर का पेटीएम पिन सेट करना होगा। 

कैसे करें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड-
-टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही आपकी रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी। इसके बाद आपके पास बैक कॉल आएगी।
– वॉयस मैसेज के जरिए उपभोक्ताओं को पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
– इसके बाद आपको जिसे पैसे भेजने हैं उसका फोन नंबर टाइप करते ही उसके पास पैसे पहुंच जाएंगे।
-अंत में एक पिन नंबर आएगा जिसमें आपको चार नंबर का पिन डालकर भुगतान की पुष्टि करनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो