scriptएकेटीयू में… शुरू होगा सिंगापुर की कंपनी के साथ स्टार्टअप सेंटर | singapore company start startup centre in atku lucknow | Patrika News

एकेटीयू में… शुरू होगा सिंगापुर की कंपनी के साथ स्टार्टअप सेंटर

Published: Jul 27, 2017 01:27:00 pm

Submitted by:

Dhirendra

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) लखनऊ  में  27 जुलाई को सिंगापुर की कंपनी गोविन कैपिटल व कलाम सेंटर (दिल्ली) के सहयोग से अपने न्यू कैंपस में कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप की शुरुआत करेगा। 

singapore company start startup centre in atku luc

singapore company start startup centre in atku lucknow

यह सेंटर युवाओं को नवउद्यमिता के लिए जगह देगा और उन्हें विभिन्न स्टार्टअप क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय मेंटर उपलब्ध कराएगा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि के दिन से यह काम वहां पर शुरू हो जाएगा। यह स्टार्टअप को गतिशील बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशक भी उपलब्ध कराएगा। सत्र 2017-18 की समाप्ति तक लगभग ऐसे 100 स्टार्टअप शुरू कराने का लक्ष्य है, जो युवाओं को रोजगार दे सकेंगे। इससे उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। 

सिंगापुर की कंपनी ने उत्तर प्रदेश में युवाओं की प्रतिभा को देखते हुए वहां पर एजुकेशनल स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया है। ताकि देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य के युवाओं को इसका लाभ मिल सके। 

ट्रेंडिंग वीडियो