scriptपत्नी को है कैंसर, इलाज के पैसे जुटाने के लिए ये 72 वर्षीय बुजुर्ग सड़कों पर बजाते हैं वॉयलिन | This 72-Year-Old Man Is Playing Music To Fund His Wife’s Cancer Treatment | Patrika News
खास खबर

पत्नी को है कैंसर, इलाज के पैसे जुटाने के लिए ये 72 वर्षीय बुजुर्ग सड़कों पर बजाते हैं वॉयलिन

हम सभी अपनी अपनी लाइफ में एक न एक दिन एक ऐसा समय को बर्दास्त करते हैं, जो हमारी ज़िन्दगी को एक कठिनाई के दौर में ले जाता हैl कभी हम उस कठिनाई का हल ढूंढ लेते हैं तो कभी नहीं ढूंढ पाते..

Dec 06, 2016 / 02:08 pm

राहुल

This 72-Year-Old Man Is Playing Music To Fund His

This 72-Year-Old Man Is Playing Music To Fund His Wife’s Cancer Treatment

हम सभी अपनी अपनी लाइफ में एक न एक दिन एक ऐसा समय को बर्दास्त करते हैं, जो हमारी ज़िन्दगी को एक कठिनाई के दौर में ले जाता हैl कभी हम उस कठिनाई का हल ढूंढ लेते हैं तो कभी नहीं ढूंढ पाते। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो उन कठिनाइयों को करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैंl आज हम आपको एक ऐसी की स्टोरी से अवगत करा रहे हैं जहाँ एक एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी द्रढ़ इच्छा शक्ति से एक ज़िन्दगी को बचाने के लिए दिल्ली की सड़कों वॉयलिन बजाता हैl

ये शख्स हैं 72 वर्षीय कोलकाता निवासी स्वपन सेठ, जो पिछले 10 सालों से वॉयलिन बजाते हुए देश भर में घूम रहे हैंl लेकिन इसके पीछे का मकसद जान कर आप स्तब्ध रह जाएंगे। दरअसल स्वपन की पत्नी एक कैंसर पेशेंट हैं और पिछले काफी समय से उचित इलाज़ से महरूम हैं, इलाज़ के लिए पर्याप्त पैसे ना होने के कारण ये 72 साल के बुजुर्ग स्वपन सेठ देश भर में घूम घूम कर वॉयलिन बजा कर लोगों का मनोरंजन करते हैं और वहां से वो जो पैसा इकट्ठा करते हैं वो पत्नी के इलाज़ में लगा देते हैंl उनकी पत्नी वर्ष 2002 से कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका इलाज़ मुम्बई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा हैl


फिलहाल स्वपन दिल्ली में हैं और हम आपको जो तस्वीरें और वीडियो दिखा रहे हैं वो तस्वीरें और वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस की हैं, जहाँ खादी कपड़ों में ये 72 वर्षीय बुजुर्ग हाथों में वॉयलिन लिए खड़े रहते हैंl ये बुजुर्ग वॉयलिन बजाकर लोगों को अपना मुरीद बना रहे हैंl स्वपन सेट के वॉयलिन से निकलता संगीत वाकई में इतना अद्भुत है कि जिसने भी इसे सुना वो उनकी वॉयलिन बजाने की कला का मुरीद हो गया हैl वीडियो में देखिये कैसे जब ये बुजुर्ग वायोलिन बजा रहे हैं तो वहां मौजूद लोग उनके संगीत की गहराई में डूब गये और कितने लोगों ने तो उनकी इस कला को अपने फोन में भी रिकॉर्ड कर लियाl

वीडियो में देखिये इस 72 वर्षीय बुजुर्ग के दर्द से निकलता हुनर..


72 वर्षीय ये बुजुर्ग अपना हुनर केवल लोगों का दिल बहलाने के लिए नहीं बल्कि ये बुजुर्ग वॉयलिन इसलिए बजाते हैं क्योंकि वे उससे मिलने वाले पैसों से अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज करवा सकेंl सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों द्वारा खासा पसंद भी किया जा रहा हैl स्वपन होटल्स, रेस्टोरेंट्स और पब्लिक प्लेस में जाकर वॉयलिन बजाते हैं, और पैसे इकठ्ठा करते हैंl इसके साथ साथ वो अपनी म्यूजिक सीडीज और पेंटिंग भी बेचते हैं जिससे कि वो और ज्यादा पैसे इकट्ठा कर सकें। वो लगातार एक जगह से दूसरी जगह जाते हैंl उनके अनुसार एक बार की यात्रा के दौरान उबका लगभग 7000 रुपया खर्च हो जाता हैl दिल्ली से पहले वो मुम्बई में थे जहाँ उन्हौने लगभग 40 हज़ार रूपये इकट्ठा किया और लोगों का सकारात्मक रवैया देखकर उन्हें ख़ुशी भी हुईl

स्वपन सेट रोज़ उसी जगह जाकर वॉयलिन बजाकर लोगों का मनोरंजन करते हैंl अपने संगीत से ये 72 वर्षीय शख्स जहां रोज़ हजारों लोगों को देता हैं सुकून तो वहीं अपने संगीत के पीछे इस शख्स ने छुपाया है एक बेहद बड़ा दर्दl

Home / Special / पत्नी को है कैंसर, इलाज के पैसे जुटाने के लिए ये 72 वर्षीय बुजुर्ग सड़कों पर बजाते हैं वॉयलिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो