scriptफांसी से पहले याकूब मेमन ने अता की नमाज, कुरान भी पढ़ी | Yakub Memon offered namaz and read Quran before hanging | Patrika News

फांसी से पहले याकूब मेमन ने अता की नमाज, कुरान भी पढ़ी

Published: Jul 30, 2015 11:34:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

याकूब को फांसी पर लटकाने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक इन अधिकारियों ने मौन रखा।

yakub memon

yakub memon

नई दिल्ली। 1993 के बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को गुरूवार सुबह फांसी दे दी गई। बताया जा रहा है कि याकूब को तड़के तीन बजे उठाया गया। इसके बाद उसे नहलाया गया। फिर याकूब ने नए कपड़े पहनकर नाश्ता किया और फांसी से पहले उसने आखिरी नमाज अता की। इसके बाद उसने कुरान पढ़ी।



फांसी के समय वहां 6 अधिकारी मौजूद थे। याकूब को फांसी पर लटकाने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक इन अधिकारियों ने मौन रखा। वहीं खबरें हैं कि याकूब के परिजनों ने उसके लिए जेल में ही बर्थ डे केक भेज दिया था। याकूब को उसके 53वें जन्मदिन पर ही फांसी दे दी गई। परिजनों को उम्मीद थी कि याकूब की फांसी कुछ दिनों के लिए टल जाएगी। ऎसे में उन्होंने रात को ही बर्थडे केक भेज दिया था।



खबरों की मानें तो याकूब के परिजनों ने याकूब के बर्थडे केक को नागपुर सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को सौपा ताकि याकूब अपना जन्मदिन मना सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो