script‘ग्रेट इंडिया रन’ में भाग लेंगी डेनमार्क की पिया हैनसन  | Denmark's Piya Hanson participate in Great India Run | Patrika News

‘ग्रेट इंडिया रन’ में भाग लेंगी डेनमार्क की पिया हैनसन 

Published: Jul 13, 2016 03:29:00 pm

डेनमार्क की अल्ट्रा मैराथन धावक पिया हैनसन अगले सप्ताह से शुरु हो रहे ‘ग्रेट इंडिया रन’ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं

The Great India Run

The Great India Run

नई दिल्ली। डेनमार्क की अल्ट्रा मैराथन धावक पिया हैनसन अगले सप्ताह से शुरु हो रहे ‘ग्रेट इंडिया रन’ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई हैं। देश के पहले मल्टी सिटी मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ मैराथन की शुरुआत राजधानी नई दिल्ली में 17 जुलाई से होगी जिसका समापन छह अगस्त को मुंबई में होगा। करीब 1480 किलोमीटर की दूरी वाली यह रेस गाजियाबाद, गुरुग्राम, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों से होकर गुजरेगी। इसमें स्टार धावक मिलिंद सोमन भी हिस्सा लेंगे। वह अहमदाबाद से मुंबई के बीच 570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

अब तक लगभग 300 मैराथन में हिस्सा ले चुकीं डेनमार्क की 50 वर्षीय पिया इस मैराथन का प्रमुख आकर्षण होंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी दौड़ती हूं तो बिना घड़ी के ही दौड़ती हूं। यह खुद में ही दौडऩे के जैसा है। मैं दौड़ते वक्त समय की बजाय लोगों के साथ का लुत्फ उठाती हूं। मैं अपनी चोट को खुद को प्रभावित नहीं करने देती हूं। मेरा ऐसा मानना है कि दौड़ते वक्त मैं अपनी शरीर का जितना इस्तेमाल करुंगी उतनी ही ऊर्जा मुझे वापिस मिलेगी। इससे मैं खुद को मजबूत महसूस करती हूं।’ 

ग्रेट इंडिया रन का रनिंग को बतौर एक खेल पहचान दिलाना है। इस खेल का उद्देश्य देश में बेहतर धावक तैयार करना है। इसमें देश और विदेश के 15 बेहतरीन अल्ट्रा मैराधन धावक तैयार करना है। इसमें अरुण भारद्वाज, सिद्धार्थ चौधरी, डेविड ब्रेडो, यूरी एस्पर्सन, मीनाल कोटक, रंजना देओपा, श्रीकांत रेड्डी, मिलेनी दिलेनी, दिनेश हेडा, जोगिन्दर चंदाना, निया हैनसन, सुनील शर्मा, श्वेता शर्मा, कौशल चौहान, धानी चौहान।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो