script

राजस्थान की महिला क्रिकेटर मिताली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published: Mar 16, 2016 12:45:00 am

राजस्थान की महिला क्रिकेटर और भारतीय कप्तान मिताली राज ने बांग्लादेश के खिलाफ 42 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

mithali raj

mithali raj

नई दिल्ली। राजस्थान की महिला क्रिकेटर और भारतीय कप्तान मिताली राज ने बांग्लादेश के खिलाफ 42 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम था। एडवर्ड्स ने वर्ल्ड कप में 19 मैचों में की 19 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 566 रन बनाए हैं। मिताली ने 18 मैचों की 18 पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए अब तक 583 रन बनाए लिए हैं।

इस क्रम में तीसरे क्रम पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं, जिनके नाम 19 मैचों की 19 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 537 रन हैं। एडवर्ड्स, मिताली और बेट्स ही ऐसी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वैसे इन तीनों के नाम एक भी शतक नहीं है।

वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ दो शतक लगे हैं और यह कारनामा किया है, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और वेस्टइंडीज की दिएंद्रा डॉटिन ने। लैनिंग ने 126 और डॉटिन ने नाबाद 112 रन बनाए हैं।

इस तरह लैनिंग के नाम वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड है। दूसरी ओर, डॉटिन ने वर्ल्ड कप में अब तक सबसे अधिक 17 छक्के लगाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मिताली के नाम 541 रन थे और उन्हें एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 25 रन की जरूरत थी। अपनी 42 रन की पारी में मिताली ने 120.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके लगाए। अब मिताली के खाते में 101.56 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्द्धशतकों के साथ 583 रन हो गए हैं। मिताली का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में सर्वाधिक स्कोर 57 रन का है।

उन्होंने अब तक हुए सभी महिला आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप खेले हैं, लेकिन उनकी टीम अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं रही है। 2009 से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है।

इस लिस्ट में भारत की एक और खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर 23वें नंबर पर मौजूद हैं। 27 साल की ऑल-राउंडर हरमनप्रीत ने वर्ल्ड टी-20 के 17 मैचों में 196 रन बनाए हैं। अगर मिताली के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट में 663 रन बनाए हैं, वहीं 164 वनडे में 5 शतकों की मदद से 5301 रन बटोरे हैं। 55 टी-20 में मिताली के नाम 1410 रन हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो