scriptधौनी बने 9 हजारी और कोहली हुए 3 हजारी, जानिए क्या तोड़े रिकॉर्ड | India Vs New Zeland : Dhoni Made 9000 One Day Runs, Kohli Completed 3000 Runs | Patrika News

धौनी बने 9 हजारी और कोहली हुए 3 हजारी, जानिए क्या तोड़े रिकॉर्ड

Published: Oct 23, 2016 08:33:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

धौनी ने भारत के लिए वनडे
क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन
तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वो पहली पायदान पर आ गए।

Dhoni Now One step ahead from sachin

India Vs New Zeland : Dhoni Made 9000 One Day Runs, Kohli Completed 3000 Runs

कुलदीप पंवार
मोहाली। न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां आईएस​ बिंद्रा पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपनी साझेदारी के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जहां अपने 9 हजार वनडे रन पूरे कर लिए, वहीं उपकप्तान विराट कोहली भी भारतीय धरती पर 3 हजार वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची में दर्ज हो गए। इस दौरान इन दोनों ने कई रिकॉर्ड भी बदल दिए।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले धौनी
अपने 9000 रन पूरे करने के दौरान धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 जोरदार छक्के भी लगाए और भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडियों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोडकर वो पहली पायदान पर आ गए। अब धौनी के 281 वनडे मैचों में 196 छक्के हो गए हैं, जबकि सचिन ने 463 वनडे मैचों में 195 छक्के लगाए थे। इस सूची में विश्व स्तर पर सबसे आगे पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी हैं, जिन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे। जयसूर्या 270 छक्कों के साथ दूसरे और क्रिस गेल 238 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बस तीसरे विकेटकीपर बने धौनी
वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले कप्तान धौनी जहां भारत के एकमात्र विकेटकीपर हैं, वहीं विश्व क्रिकेट में भी उनसे पहले सिर्फ दो विकेटकीपरों ने इस पायदान को पार करने का साहस दिखाया हैं। इस सूची में पहली पायदान पर 340 मैचों में 13341 रन के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले और 274 मैचों में 9410 रन के साथ आॅस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट दूसरे नंबर पर हैं। धौनी ने सिर्फ 244 मैच ही खेले हैं।

9000 रन बनाने वाले विश्व के 17वें ​खिलाडी
महेंद्र सिंह धौनी विश्व क्रिकेट में 9000 वनडे रन बनाने वाले कुल 17वें और भारत के ​5वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन, सौरव गांगुली ने 11363 रन, राहुल द्रविड ने 10889 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 9378 रन भारत के लिए बनाए हैं।

50 प्लस औसत से 9 हजार रन बनाने वाले इकलौते हैं धौनी
भले ही विश्व क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले ​क्रिकेटरों की संख्या 17 हो और इसमें सचिन तेंदुलकर सहित तमाम बडे नाम शामिल हों, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ धौनी ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 50 से ज्यादा का रन औसत दर्ज है। धौनी ने 51.28 के रन औसत से यह सफर पूरा किया, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर का रन औसत 44.83 का ही था।

11 पारी बाद लगाया अर्धशतक
मोहाली में अपने 9 हजार रन पूरे करने के दौरान धौनी ने 50 रन का आंकडा भी पार किया। यह पिछले 1 साल में धौनी का पहला 50 प्लस का स्कोर है और इस दौरान उन्होंने 11 पारियां खेली हैं।


कोहली बने 7वें भारतीय
धौनी के बल्ले से निकल रही रिकॉर्डों की बौछार के बीच चुपके से एक रिकॉर्ड उपकप्तान विराट कोहली ने भी अपने नाम कर लिया। कोहली इस मैच में भारतीय धरती पर 3 हजार वनडे रन बनाने वाले चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हो गए। कोहली से ​पहले सिर्फ 6 भारतीय क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी, राहुल द्रविड, युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के नाम पर ही यह रिकॉर्ड दर्ज था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो