scriptऐतिहासिक 500वें टेस्ट में भारत की शानदार जीत | Patrika News

ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में भारत की शानदार जीत

Published: Sep 26, 2016 01:56:00 pm

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रन से दी शिकस्त। 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 236 रन पर सिमट गई। 

india won in kanpur test

india won in kanpur test

कानपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 197 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट को यादगार बना दिया। कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिये 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करने में मेहमान टीम असमर्थ रही और मैच के अंतिम दिन लंच के कुछ देर बाद ही उसकी दूसरी पारी 87.3 ओवरों में 236 रन पर सिमट गई।



इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा पूरे करने वाले अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कीवी टीम की दूसरी पारी निपटाने में अहम भूमिका निभाते हुये 35.3 ओवर में 132 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए। अश्विन ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए। वहींं यह 19वीं बार है जब अश्विन ने टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट का आंकड़ा छुआ हैै। उनके अब टेस्ट में कुल 203 विकेट हो गए हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आठ ओवरों में 18 रन पर दो विकेट और रवींद्र जडेजा ने 58 रन पर एक विकेट हासिल किया। जडेजा ने मैच में कुल छह विकेट लिये और दूसरे सफल गेंदबाज रहे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो