scriptIPL-8: गंभीर का “डरावना” और सीएसके का कमाल रिकॉर्ड | Patrika News

IPL-8: गंभीर का “डरावना” और सीएसके का कमाल रिकॉर्ड

Published: Apr 29, 2015 09:33:00 am

चेन्नई की टीम ने अभी तक आईपीएल-15 में सात मैच खेले हैं और एक भी बदलाव नहीं किया है

gautam gambhir

gautam gambhir

चेन्नई। आईपीएल-8 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों दो रन से हार झेलनी पड़ी। सीएसके के 134 रन का पीछा करते हुए केकेआर की टीम नौ विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। चेन्नई की सात मैचों में यह छठी जीत है और 12 अंकों के साथ वह पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं केकेआर के इतने ही मैच में सात अंक है।

इस मैच में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। इसीके साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर होने आउट होने के मामले में वे मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह के साथ एक नंबर पर आ गए। हरभजन और गंभीर दोनों 11-11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। साथ ही इस मैच में केकेआर के चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए जो कि एक रिकॉर्ड है।

इसके अलावा चेन्नई ने छठी बार 150 से कम के स्कोर का सफलतापूर्व बचाव कर लिया। इस मामले में टॉप पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम है जिसने ऎसा कमाल सात बार किया है। चेन्नई की टीम ने अभी तक आईपीएल-15 में सात मैच खेले हैं और एक भी बदलाव नहीं किया है। जबकि अन्य टीमों ने कम से कम तीन बदलाव किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो