scriptअश्विन की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज, बने 2015 के नंबर वन बॉलर | R Ashwin top wicket taker bowler in 2015 | Patrika News

अश्विन की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज, बने 2015 के नंबर वन बॉलर

Published: Nov 27, 2015 04:11:00 pm

उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया

R ashwin

R ashwin

नागपुर। फ्रीडम सीरिज के तहत नागपुर में खेेले गए तीसरे टेस्ट में रविचन्द्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया और 12 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 32/5 और 66/7 विकेट लिए। अश्विन के 31 टेस्ट की 169 विकेट हो चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंग्लैण्ड के स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा। अश्विन ने इस साल केवल आठ टेस्ट खेले हैं और 17.81 की जबरदस्त औसत से 55 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। दूसरे नंबर पर रहने वाले ब्रॉड ने 51 विकेट लिए हैं लेकिन 13 टेस्ट मैच खेले हैं और वे केवल दो बार पांच विकेट ले पाए हैं।

एक सीजन में 50 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले हरभजन सिंह ने 2008 में 63 विकेट लिए थे यानि कि सात साल बाद किसी भारतीय ने एक सीजन में 50 विकेट लिए हैं। वहीं अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए 56 विकेट लिए हैं। उनसे पहले 1910 में कोलिन ब्लाइथ ने 74 विकेट लिए थे। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो