scriptसचिन को पीछे छोड़कर श्रेयस ने लगाया दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक | ranji trophy 2015: shreyas iyer's maiden double ton century | Patrika News
Uncategorized

सचिन को पीछे छोड़कर श्रेयस ने लगाया दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

श्रेयस ने महज 175 गेंदों पर 25 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह
उपलब्धि हासिल की, उनसे तेज दोहरा शतक सिर्फ रवि शास्त्री ने जड़ा था

Oct 09, 2015 / 08:07 pm

Rakesh Mishra

shreyas

shreyas

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया। श्रेयस ने दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वे मुंबई के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस ने महज 175 गेंदों पर 25 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। उनसे तेज दोहरा शतक सिर्फ रवि शास्त्री ने जड़ा था। उन्होंने 1985 में महज 123 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 188 गेदों पर दोहरा शतक जड़ा था।

इस युवा बल्लेबाज के दम पर रणजी ट्रॉफी के राउंड दो में मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 442 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर 233 रन जोड़े। सूर्य कुमार ने 78 रनों की पारी खेली। श्रेयस 200 रनों के निजी स्कोर पर युवराज का शिकार बने। इससे पहले मुंबई ने रणजी ट्राफी गु्रप बी मैच के पहले दिन पंजाब को पहली पारी में सिर्फ 154 रन पर समेट दिया। टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सिर्फ 13 रन ही बना सके।

उधर, दीपक हुड्डा (122) के शानदार शतक और केदार देवधर(88), कप्तान आदित्य वाग्मोदे (87) और यूसुफ पठान (62) के अर्धशतकों से बड़ौदा ने छह विकेट पर 448 रन बनाकर रेलवे के खिलाफ ग्रुप बी मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। रेलवे की टीम पहली पारी में 166 रन पर सिमट गई थी। बड़ौदा के पास अब 282 रन की बढ़त हो गयी है। रेलवे की तरफ से तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने 80 रन पर चार विकेट लिए।

वहीं असम ने राजस्थान को पहली पारी में 186 रन पर समेटने के बाद ग्रुप ए मैच में चार विकेट पर 212 रन बनाकर 26 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। अरूण कार्तिक नाबाद 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। राजस्थान की तरफ से के. अजय सिंह ने 43 रन पर तीन विकेट लिये। वहीं जे. कौशिक (151) और एम. रंगराजन (नाबाद 124) के जोरदार शतकों से तमिलनाडु ने ग्रुप-बी मैच में मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 517 रन का विशाल स्कोर बना लिया। कौशिक ने 272 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के लगाये जबकि रंगराजन ने 226 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए।

Home / Uncategorized / सचिन को पीछे छोड़कर श्रेयस ने लगाया दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो