scriptओसिनिया टूर्नामेंट में सानिया करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व | Patrika News
खेल

ओसिनिया टूर्नामेंट में सानिया करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व

हैदराबाद के एसएएपी टेनिस कॉमप्लेक्स में 14 से 18 अप्रैल के बीच आयोजित होगा ओसिनिया टूर्नामेंट 

Mar 14, 2015 / 06:21 pm

युवराज सिंह

नई दिल्ली। महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हैदराबाद के एसएएपी टेनिस कॉमप्लेक्स में 14 से 18 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले फेड कप ग्रुप-टू एशिया/ओसिनिया टूर्नामेंट में चार सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी।

भारतीय टीम में अंकिता रैना, प्रार्थना थोंबरे, नताशा पाल्हा सहित ऋषिका सुंकारा को शामिल किया गया है। निधि चिलुमुला और करमान कौर थांडी को सुरक्षित खिलाडियों के तौर पर चुना गया है।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने एस. पी. मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को यह टीम चुनी।

एआईटीए के महासचिव भरत ओजा ने बताया, “सानिया एकल मुकाबलों में भी हिस्सा ले सकती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत एशिया/ओसिनिया क्षेत्र से ग्रुप-एक में क्वालीफाई कर सके। यह टीम टूर्नामेंट से 10 दिन पहले हैदराबाद में जमा होगी और सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में अभ्यास करेगी।”

इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंडोनेशिया, ईरान, इराक, किर्गिस्तान, मलेशिया, ओमान, पैस्फिक ओसिनिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, श्रीलंका और तुर्केमेनिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रोबिन प्रारूप के तहत तीन टीमों को तीन पूलों में जबकि एक पूल में चार टीमों को रखा गया है।

Home / Sports / ओसिनिया टूर्नामेंट में सानिया करेंगी भारतीय टीम का नेतृत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो