scriptमैं सच्चा हूं , मेरे खिलाफ साजिश रची गई है: नरसिंह | Someone has sabotaged my food supplements and water intake: Narsingh Yadav | Patrika News

मैं सच्चा हूं , मेरे खिलाफ साजिश रची गई है: नरसिंह

Published: Jul 25, 2016 11:01:00 am

नरसिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, ‘यह मेरे खिलाफ एक साजिश है। मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा

Narsingh Yadav For Olympics Ticket

Narsingh Yadav For Olympics Ticket

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिये 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और उन्हें उम्मीद है कि सच जरुर सामने आएगा। नरसिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, ‘यह मेरे खिलाफ एक साजिश है। मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा। मैंने कभी भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है। मैं पिछले 15 वर्षों से प्रोफेशनल फ्रीस्टाइल पहलवान हूं और मैं 25-30 डोप टेस्ट से गुजर चुका हूं और हर बार बेदाग बाहर आया हूं। मेरा कोई भी सैंपल कभी पॉजिटिव नहीं रहा।’ नाडा ने पांच जुलाई को हरियाणा के सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नरसिंह का औचक डोप टेस्ट किया था।


पहले नरसिंह का ए सैंपल पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वह बी नमूने में भी फेल हो गए। नरसिंह शनिवार को नाडा की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे। महाराष्ट्र के पहलवान ने कहा, ‘मैं पिछले डेढ़ महीने में तीन टेस्ट से गुजरा हूं। मैंने बुल्गारिया में ट्रेनिंग कैंप के लिए जाने से पहले दो जून को डोप टेस्ट दिया। वहां से लौटने पर 25 जून को फिर डोप टेस्ट दिया और पांच जुलाई को एक बार फिर डोप टेस्ट दिया। मुझे लगता है कि इन सबके पीछे कोई साजिश है और किसी ने मेरे फूड सप्लीमेंट और पानी में कुछ मिलाया है।’


नरसिंह ने कहा, ‘मैंने पूरी ईमानदारी के साथ हर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और मैं ऐसा करता रहूंगा। मैं एक जिम्मेदार एथलीट हूं जो देश की मुझ पर लगी उम्मीदों को समझता है। मैं देशवासियों को और उनकी उम्मीदों को धोखा देने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोच सकता।’ इस बीच नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां वह (नरसिंह) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।


उनका बी सैंपल भी पॉजिटिव आया है। वह शनिवार को अनुशासन समिति के समक्ष के पेश हुए थे। मुझे उम्मीद है कि समिति जल्द इस पर फैसला लेगी। तब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, अग्रवाल ने कहा, ‘इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। इस मामले को जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी और अभी हम कुछ भी अंदाजा नहीं लगाना चाहते।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो