scriptअश्विन-जडेजा के कारण टूटा दक्षिण अफ्रीका का 113 साल पुराना रिकॉर्ड | South Africa breaks 113 year old record | Patrika News

अश्विन-जडेजा के कारण टूटा दक्षिण अफ्रीका का 113 साल पुराना रिकॉर्ड

Published: Nov 26, 2015 11:48:00 am

टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने केवल 12 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए

india vs South africa

india vs South africa

नागपुर। नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय स्पिनर्स ने दक्षिण अफ्रीका का 113 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की फिरकी गेेंदबाजी के आगे प्रोटीज टीम ने केवल 12 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। मेहमान टीम ने दूसरे दिन 11 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया था।

टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने केवल 12 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर उसका न्यूनतम स्कोर 14 रन था। 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने 14 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

दक्षिण अफ्रीका 12 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उबर ही नहीं पाई और 79 रन पर सिमट गई। उसके सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कप्तान हाशिम अमला एक और एबी डिविलियर्स बिना खाता खोले वापस लौट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो