scriptअंडर 19: सरफराज की धुंआधार बल्लेबाजी से भारत ने जीती ट्राई सीरीज | U-19 : Sarfaraz Khan hits unbeaten 59 off 27 balls as India lift tri series title | Patrika News

अंडर 19: सरफराज की धुंआधार बल्लेबाजी से भारत ने जीती ट्राई सीरीज

Published: Nov 29, 2015 04:57:00 pm

कोलकाता में खेले जा रहे अंडर-19 ट्राई सीरीज फाइनल में सरफराज खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए

sarfaraj khan under 19 tri series 2015

sarfaraj khan under 19 tri series 2015

कोलकता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे अंडर-19 ट्राई सीरीज फाइनल में सरफराज खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। खान के तूफानी अर्धशतक और डागर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ट्राई सीरीज 7 विकेट से अपने नाम कर ली है।

भारत ने 13.3 ओवर में महज 3 विकेट खोकर बांग्लादेश से मिले मामूली 117 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से सरफराज खान ने मात्र 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर नाबाद 59 रन बनाए। जबकि पिछले मैच के शतकवीर रिषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया।

आरसीबी के लिए पिछले सीजन कमाल दिखाने वाले बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी 59 रनों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे पहले बॉग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ और उसके सभी बल्लेबाज 116 रन पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 45 रन मौ. नजमुल हुसैन ने बनाए। जबकि उसके 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। भारत की तरफ से डागर ने 3, जबकि मावी और लोमरोर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो