script

विजेन्दर आज से शुरू करेंगे पेशेवर कॅरियर, इंग्लिश खिलाड़ी से मैच

Published: Oct 10, 2015 08:51:00 am

कॅरियर की पहली फाइट में उनके सामने ब्रिटेन के सोनी व्हीटिंग की चुनौती होगी। यह मुकाबला ब्रिटेन के मैनेचस्टर एरेना में होगा।

boxer vijender

boxer vijender

मैनचेस्टर। भारत के ओलंपिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह का पेशेवर मुक्केबाजी कॅरियर शनिवार से शुरू हो जाएगा। कॅरियर की पहली फाइट में उनके सामने ब्रिटेन के सोनी व्हीटिंग की चुनौती होगी। यह मुकाबला ब्रिटेन के मैनेचस्टर एरेना में होगा। विजेन्दर जब शनिवार को रिंग में उतरेंगे तो पूरे देश की निगाहें इस भारतीय मुक्केबाज पर टिकी होंगी। मुकाबले से पहले विजेन्दर ने कहा, मैं पूरी तरह तैयार हूं और मुझे रिंग में उतरने का बेसब्री से इंतजार है। मेरी रणनीति यही है कि मैं रिंग में उतरूं, प्रतिद्वंद्वी पर प्रहार करूं और विजेता बनकर बाहर निकलूं। मैंने अपने देश के लिए काफी कुछ किया है और अब पेशेवर मुक्केबाजी में कुछ नया करना चाहता हूं।




विजेन्दर के लिए खुद को साबित करने का यह अंतिम मौका होगा क्योंकि पेशेवर मुक्केबाज बनने के उनके फैसले पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। देश के बजाए दौलत शोहरत को वरीयता देने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के नियमानुसार विजेन्दर अब भारत की तरफ से किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। हरियाणा पुलिस में डीएसपी विजेन्दर के बिना अनुमति पेशेवर मुक्के बाजी में जाने को लेकर भी विवाद हुआ था।



दोनों मुक्केबाजों की फैक्ट फाइल
विजेन्दर सिंह, भिवानी (भारत)
उम्र: 29 वर्ष, लम्बाई: 6.0 फीट, पावर पंच:हुक व अपरकट, ट्रेनर: ली बियर्ड व हारून हेडली
सोनी व्हीटिंग, केंट (इंग्लैंड)
उम्र: 27 वर्ष, लम्बाई: 6.1 फीट, ट्रेनर: जॉनी ग्रिव्स, पेशेवर रिकॉर्ड: 2-1(2 जीत, 1 हार)



भारतीय मुक्केबाज का एमेच्योर करियर
2008 बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदक
2009 विश्व चैम्पियनशिप मिलान: कांस्य पदक
2006 मेलबर्न राष्ट्र मंडल खेल रजत पदक
2006 दोहा एशियाई खेल कांस्य पदक
2010 दिल्ली राष्ट्र मंडल खेल कांस्य पदक
2010 ग्वांगझू एशियाई खेल स्वर्ण पदक
2014 ग्लास्गो राष्ट्र मंडल खेल रजत पदक

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी यहाँ क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो