script200 फीट गहरे बोरवेल से 12 घंटे बाद निकाली बच्ची | 200 feet deep bore a child out after 12 hours | Patrika News

200 फीट गहरे बोरवेल से 12 घंटे बाद निकाली बच्ची

locationदौसाPublished: Oct 05, 2015 02:28:00 am

 बिहारीपुरा गांव की नाड़ी मलवास ढाणी में बोरवेल में गिरी बच्ची को 12 घंटे बाद देर
रात एक बजे जिंदा निकाल लिया गया

baby

baby

लालसोट (दौसा)। बिहारीपुरा गांव की नाड़ी मलवास ढाणी में बोरवेल में गिरी बच्ची को 12 घंटे बाद देर रात एक बजे जिंदा निकाल लिया गया। दो साल की ज्योति रविवार दोपहर को 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी और 60 फीट पर अटक गई थी। रात 10 बजे रिंग डालकर बच्ची को खींचा गया तो वह 15 फीट ऊपर आई, लेकिन तब तक रिंग टूट गई। बोरवेल के दोनों ओर से गड्डे खोदे जा रहे थे और बोरवेल में रिंग डालकर बच्ची को निकालने का प्रयास होता रहा।

अंतत: देसी जुगाड़ काम आया और रात एक बजे जिंदगी जीत गई। घटना की सूचना मिलते ही लालसोट एसडीएम समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई। रामस्वरूप मीणा ने खेत में शनिवार को बोरवेल खुदवाया था। रविवार सुबह ही काम पूरा हुआ था। बोरवेल वाले स्थान पर कपड़ा डाल दिया था। दोपहर में परिजन के साथ खेत पर गई बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। यह देख परिजन चीखे तो आस-पास के लोग पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि चिकित्सा टीम ने बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई जारी कर रखी है। सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जा रही है। बच्ची के रोने की भी आवाज भी आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो