scriptशालेय खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया जौहर | balaghat Shaley game players showed in competition Johar | Patrika News

शालेय खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया जौहर

locationबालाघाटPublished: Oct 09, 2015 03:35:00 pm

जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट
खेल का प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई।

balaghat

balaghat

बालाघाट. जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। शालेय खेल कलैण्डर अनुसार जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता मुख्यालय के शहीद चन्द्रशेखर स्पोर्टस मैदान में खेली जा रही है। इसमें जिले के सात विकासखंडों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता तीन वर्ग 14,17,19 आयु समूह में आयोजित की जा रही है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का ही चयन किया गया है।
यह हुए चयनित
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन खिलाडिय़ों का चयन किया गया। जिला क्रीडा अधिकारी भुवनेश्वर रावते ने बताया कि बालक वर्ग 14 वर्ष लंबी कूद में प्रथम स्थान लकेश तिलकचंद कटंगी, ऊंची कूद में आकाश अशोक बालाघाट, 6 सौ मीटर दौड़ विशाल लक्ष्मीचंद खैरलांजी, गोला फेंक देवराम पिता बलराम बालाघाट ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 6 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गोदेश्वरी शेरसिंह लालबर्रा, गोला फेंक ज्योति राधेश्याम बालाघाट, लंबी कूद पूजा राजकुमार खैरलांजी ने प्राप्त किया। इसी तरह बालक वर्ग 17 वर्ष 8 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रोहित अमृतलाल, गोला फेंक राहुल जमुनाप्रसाद, लंबी कूद नरेन्द्र रामप्रसाद, बालिका वर्ग में 8 सौ मीटर अलका अशोक, गोला फेंक पूजा कपूरचंद, लंबी कूद ऑचल सुरेश ने प्राप्त किया है। बालक वर्ग 19 वर्ष में प्रथम स्थान 8 सौ मीटर दौड़ में कपूरसिंग कटंगी, 5 हजार मीटर दौड़ सुरेश बालाघाट, लंबी कूद योगेश खैरलांजी, गोला फेंक दुर्गेश बालाघाट, बालिका वर्ग में 8 सौ मीटर में मनीषा, 3 हजार मीटर दौड़ में प्रथम मीना बालाघाट, लंबी कूद चंद्ररेखा बालाघाट, गोला फेंक में राखी लालबर्रा ने प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। जबलपुर से 13 से 15 अक्टूबर तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो