scriptबिहार चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने किया अधिक मतदान | Bihar polls women voting percentage more than mens vote | Patrika News
किशनगंज

बिहार चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने किया अधिक मतदान

जिले में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुष वोटरों के मुकाबले अधिक रहा। 

किशनगंजNov 29, 2015 / 01:29 am

इन्द्रेश गुप्ता

panchayat election

panchayat election

प्रतीकात्मक फोटो
किशनगंज। बिहार में चुनाव को घमासान अब समाप्त हो गया है। बीते दिन चुनाव का अखिरी चरण था, जिसमें जिले में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुष वोटरों के मुकाबले अधिक रहा। चुनाव के दिन सुबह से लेकर शाम तक ऐसा लगा मानों आम जनजीवन थम सा गया है। शहर की सड़कें दिनभर वीरान रही। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद लोग किसी अनिष्ठ की आशंका से सावधान नजर आ रहे थे।


विधान सभा चुनाव 2015 के मतदान के लिए बुधवार को शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी दिखाई दी। मतदान के दौरान युवा व किशोर मतदाता अत्यधिक उत्साहित व उत्सुक दिखे। इतना ही नहीं उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके वृद्ध महिला व पुरुष मतदाता भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर देखे गए।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो