scriptधम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर कव्वाली का होगा आयोजन | Dhammachakra enforcement day will of Qawwali events | Patrika News
बालाघाट

धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर कव्वाली का होगा आयोजन

डॉ. बाबा साहब अम्बेड़कर मांगलिक भवन किरनापुर के प्रांगण में 25 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

बालाघाटOct 05, 2015 / 02:11 pm

छिंदवाड़ा ऑनलाइन

बालाघाट/किरनापुर. डॉ. बाबा साहब अम्बेड़कर मांगलिक भवन किरनापुर के प्रांगण में 25 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस आयोजन की रुपरेखा तैयार किए जाने के लिए रविवार को समिति की बैठक मंगल भवन में आयोजित की गई। बैठक में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के दिन कव्वाली का आयोजन किए जाने सहित अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। वहीं पदाधिकारियों को जवाबदारी भी सौंपी गई।

धम्म चक्र प्रर्वतन दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष व्हीके बंसोड़ ने बताया कि 60 वां धम्मचक्र प्रर्वतन दिवस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से बाबा साहब मांगलिक भवन मेें पूजा- वंदना पूज्य भंतेजी धम्म शिखर द्वारा की जाएगी। इसके बाद धम्मदेशना प्रबोधन का आयोजन होगा। जिसमें शाम 7 बजे से प्रमुख वक्ता के रुप में प्रोफेसर दिनेश मेश्राम व प्रोफेसर आनंद खोब्रागड़े द्वारा वक्तव्य दिया जाएंगे।

वहीं रात्रि 10 बजे से क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए कव्वाली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी से उपस्थिति की अपील महासचिव प्रमोद नागवंशी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश रामटेके, ओआर मेश्राम, महिला उपाध्यक्ष सरोज भिमटे, कोषाध्यक्ष एससी वैध, सचिव दुर्गेश भिमटे, सहसचिव राजेन्द्र वैध, रोहिदास मेश्राम, मीडिय़ा प्रभारी राकेश बोरकर सहित अन्य ने की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो