scriptतीन गुना रकम का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने किसान को ठगा | Korba : Three times the amount the pretext of chit fund company cheated farmers | Patrika News

तीन गुना रकम का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने किसान को ठगा

locationकोरबाPublished: Nov 29, 2015 01:16:00 pm

निवेशकों को लालच देकर ठगने का सिलसिला जारी है। करतला थाने में एक और
चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का
मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

chit fund agent arrested

chit fund company cheated farmers

कोरबा. निवेशकों को लालच देकर ठगने का सिलसिला जारी है। करतला थाने में एक और चिटफंड कंपनी जेएसबी रियल इन्फ्राटेक इंडिया लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। डायरेक्टर की तलाश जारी है।

दर्री सीएसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि निवेशक से धोखाधड़ी के आरोप में चिटफंड कंपनी जेएसबी रियल इन्फ्राटेक इंडिया लिमिटेड के खिलाफ करतला थाने में धारा 420/34 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया गया है।

कंपनी के एजेंट जुगल प्रसाद चन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डायरेक्टर की तलाश जारी है। पुलिस ने जुगल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। ठगी का शिकार निवेशक पेशे से किसान है। खेतीबाड़ी करके रुपए एकत्र किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो