script संविदा प्रेरकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन | Memorandum on the assigned actuators contract demands | Patrika News
बालाघाट

 संविदा प्रेरकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

साक्षर भारत के सत्याग्रही  संविदा प्रेरकों ने शनिवार को 12 सूत्रीय
मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

बालाघाटOct 04, 2015 / 08:31 pm

छिंदवाड़ा ऑनलाइन


बालाघाट.
साक्षर भारत के सत्याग्रही संविदा प्रेरकों ने शनिवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संविदा प्रेरकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण परिषद अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा को भी अपनी मांगों के बारे में अवगत कराकर निराकरण करने मांग की गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश लिल्हारे ने बताया कि प्रदेश के 42 जिलों में कार्यरत संविदा प्रेरक कर्मचारी काफी लंबे समय से सबसे न्यूनतम मानदेय में कार्य कर रहे है। प्रेरकों ने नियमित मानदेय व सेवा शर्तो में सुधार, संविदा वर्ग तीन का दर्जा देने, शिक्षा विभाग में संविलियन, डीएड प्रशिक्षण पात्रता, डिजीटल साक्षर भारत अभियान में कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण के साथ ई लर्निग कार्यक्रम 50 प्रतिशत वित्तीय राज्यांश प्रेरक समस्या का निदान, साक्षर भारत अभियान में महापंचायत बुलाने, मार्च 2015 के पूर्णकालीन वित्तीय बजट जारी करने सहित अन्य मांगों को रखा गया है। इस दौरान संघ संयोजक संतोष भगत, अखिलेश मिश्रा, देवाजी ठाकरे, निरंजन नगपुरे, नर्मदा गोमासे, सुरेन्द्र वासनिक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो