scriptजन-जागरुकता रैली के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय रासेयो शिविर | Public awareness rally began with a seven-day camp Raseyo | Patrika News

जन-जागरुकता रैली के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय रासेयो शिविर

locationकोरीयाPublished: Nov 29, 2015 09:43:00 pm

विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय

koriya

koriya

मनेन्द्रगढ़।विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का शुभारंभ ग्राम बंजी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष दत्त झा के संरक्षण एवं डॉ$ सरोज बाला श्याग विश्नोई कार्यक्रम अधिकारी के संयोजन में जन-जागरूकता रैली के साथ हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विश्नोई द्वारा समस्त छात्राआें को पांच समूहों में विभक्त किया गया। गंगा समूह की नायिका सुधा साहू, यमुना समूह की नायिका उषा, सरस्वती समूह की नायिका रेनू बच्चन, कृष्णा समूह की नायिका आशा गुप्ता, कावेरी समूह की नायिका रीना भारती चयनित हुईं। सर्व समति से फातमा खातून को शिविर नायिका चुना गया। शिविर उद्घाटन अवसर पर मुय अतिथि ग्राम के सरपंच लखन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना केरकेट्टा कन्या आश्रम शाला की अधीक्षिका, मनोज विश्नोई कालरी मैनेजर भटगांव कालरी, श्री महर्षि व नभाग सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ$ प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव, बाबूलाल शुक्ला, सुनीत जानसन बड़ा उपस्थित हुए।


अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया। सरपंच लखन सिंह, डॉ. प्रसाद एवं मनोज विश्नोई द्वारा अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विश्नोई द्वारा उद्घाटन अवसर पर प्रतिदिन की दिनचर्या एवं समूहों की कार्यपद्घति, योग श्ििावर की जानकारी एवं कार्ययोजना को शिविरार्थी व उपस्थितजनों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिविर में सहयोग के लिए अतिथि व्यायाता अनामिका मिश्रा, सुनीता रावत, सुनीता यादव उपस्थित रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो