script80 सीसीटीवी से होगी वर्ल्ड हॉकी लीग की निगरानी, जानिए रास्ते और डायवर्सन प्लान | Raipur : 80 CCTV will monitor the World Hockey League | Patrika News
रायपुर

80 सीसीटीवी से होगी वर्ल्ड हॉकी लीग की निगरानी, जानिए रास्ते और डायवर्सन प्लान

सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू
होने वाले वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स टूर्नामेंट के मैचों के दौरान तगड़ी
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

रायपुरNov 27, 2015 / 10:50 am

चंदू निर्मलकर

 World Hockey League

World Hockey League

रायपुर. राजधानी के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले वल्र्ड हॉकी लीग फाइनल्स टूर्नामेंट के मैचों के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम पर 24 घंटे निगरानी के लिए कोने-कोने में 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

स्टेडियम के चारो ओर 500 सुरक्षाकर्मियों का घेरा रहेगा। प्रत्येक गेट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी गई है। स्टेडियम जाने वालों से एंट्री गेट पर ही संदिग्ध चीजें रखवा ली जाएंगी। मैच के एक दिन पहले गुरुवार को एसपी बीएन मीणा ने स्टेडियम में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते हुए शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पार्र्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। अभ्यास मैच के समय बनाई गई व्यवस्था के तहत गाडि़यां साइंस कॉलेज मैदान और एनआईटी परिसर में रखी जाएगी।

जीई रोड के वाहन भी डायवर्ट
शास्त्री चौक की तरफ से आने वाले वाहन कालीबाड़ी, पचपेड़ी नाका से रिंग रोड के जरिए टाटीबंध जाएंगे।
आश्रम तिराहा और मोहबा बाजार कोटा वाला रोड पूरी तरह से बंद, सिर्फ टिकटधारी आ-जा सकेंगे।

सौंदर्य प्रसाधनों को भी करेंगे डिटेन
4 बजे से दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे गेट
मैच देखने वालों की तीन स्तर पर जांच की जाएगी। पहला रास्ते में, दूसरा पार्किंग के पास और इसके बाद गेट
के पास अत्याधुनिक यंत्रों से जांच
की जाएगी।
दर्शक गेट से बिना पास किसी को भी नहीं मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश। स्टेडियम के अंदर सुरक्षाकर्मियों को भी हॉकी इंडिया की ओर से पास जारी किए गए हैं।
सघन जांच के लिए स्टेडियम में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड भी लगाए जाएंगे। दर्शकों की तलाशी के मेटल डिटेक्टर, हैंड डिटेक्टर, मिरर
डिटेक्टर लगेंगे। महिलाओं के पर्स में रखे सौंदर्य प्रसाधन व अन्य सामानों की तलाशी के लिए एक्स-रे मशीन लगाई
गईं हैं।
दर्शकों की भीड़ ज्यादा होने पर
रास्तों को डायवर्ट किया जा सकता है। मेन रोड होने के कारण चेक प्वॉइंट भी कम बनाए जाएंगे।
बिना नम्बर वाली कार या बिना पास वाली गाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं।

कनाडाई खिलाड़ी चोटिल, अंबेडकर में एमआरआई
गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान कनाडा के प्लेयर एंटोनी किलेर (उम्र 27 वर्ष) के घुटने एवं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी उन्हें लेकर अंबेडकर अस्पताल आए। अस्पताल में डॉक्टरों के निर्देश पर खिलाड़ी का एमआरआई की गई। दायीं साइड के घुटने एवं थाइज की मांसपेशियों की एमआरआई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो