scriptसिका स्कूल में मिला डेंगू का लार्वा | Sica found dengue larvae in school | Patrika News
इंदौर

सिका स्कूल में मिला डेंगू का लार्वा

– नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बनाया चालान

इंदौरOct 06, 2015 / 07:59 pm

इंदौर ऑनलाइन

sica school

sica school

इंदौर.
डेंगू-मलेरिया को लेकर बड़े स्कूलों की गंभीरता की पोल मंगलवार को एक बार फिर खुल गई। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक सिका में डेंगू का लार्वा मिला है। नगर निगम ने स्कूल के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

शहर में बढ़ती डेंगू-मलेरिया की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। उसने शहर में इन बीमारियों की रोकथाम के लिए इसके लार्वा की जांच का काम शुरू किया है। निगम ऐसे स्थानों की जांच कर रहा है, जहां सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अपोलो अस्पताल और सिका स्कूल की जांच की। निगम की टीम सबसे पहले अपोलो अस्पताल पहुंची। यहां अस्पताल के पानी के संसाधनों सहित अन्य स्थानों को जांचा। यहां साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक थी। इसके बाद टीम सिका स्कूल पहुंची। यहां छत पर मौजूद पानी की टंकियों को देखा तो तीन टंकियों में हजारों की संख्या में लार्वा मौजूद थे। इन्हें खत्म करने के साथ ही निगम ने टंकियों की सफाई भी करवाई। निगम ने स्कूल के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की।

Home / Indore / सिका स्कूल में मिला डेंगू का लार्वा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो