scriptBihar: हर घर में शौचालय, पानी की योजना | supply of Drinking water in every home | Patrika News

Bihar: हर घर में शौचालय, पानी की योजना

locationदरभंगाPublished: Nov 26, 2015 09:11:00 pm

हर घर में शौचालय और हर व्यक्ति को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने के निश्चय को पूरा करने वाली योजनाओं को तेज किया जाएगा…

Toilet

Toilet

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात में से दो निश्चय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यक्षेत्र से जुड़े हैं। हर घर में शौचालय और हर व्यक्ति को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने के निश्चय को पूरा करने वाली योजनाओं को तेज किया जाएगा। यह निर्देश बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान पीएचईडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने दिया।

विभाग में हुई इस समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव अंशुली आर्या के साथ ही सभी सेक्शन के वरिष्ठ पदाधिकारी थे। मंत्री ने लोगों से जुड़ी योजनाओं का काम तेज करने को कहा। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि हर घर में शौचालय और हर व्यक्ति को शुद्ध पीने का पानी देने संबंधी सरकार के निश्चय को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो