scriptद. अफ्रीका में भारतीय मूल के क्रिकेटर का हुआ सिर कलम | Indian-origin cricketer beheaded in South Africa | Patrika News

द. अफ्रीका में भारतीय मूल के क्रिकेटर का हुआ सिर कलम

Published: Nov 17, 2015 11:56:00 am

Submitted by:

द. अफ्रीका में भारतीय मूल के 23 वर्षीय क्रिकेटर का
सिर कलम करने का मामला सामने आया है। वारदात को नवाज के घर के पास ही अंजाम
दिया गया।

द. अफ्रीका में भारतीय मूल के 23 वर्षीय क्रिकेटर का सिर कलम करने का मामला सामने आया है। वारदात को नवाज के घर के पास ही अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि क्रिकेटर नवाज खान मानसिक रूप से अस्थिर था। नवाज की मां जाकिया खान के मुताबिक, उनके बेटे को 2013 में मानसिक रूप से बीमार क्रिकेटर का क्रिकेट साउथ अफ्रीका अवॉर्ड दिया गया था।

पुलिस ने नवाज के दोस्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला नरबलि का लग रहा है।

इस वारदात में मुख्य आरोपी नवाज का पक्का दोस्त 21 वर्षीय थांडोवाखे डूमा है। डूमा ने कुछ लोगों की मदद लेकर नवाज को पास के जंगल में ले जाकर उसका सिऱ धड़ से अलग कर दिया।


फिलहाल डूमा ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह सब उसने अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने लिए किया था क्योंकि एक तांत्रिक ने उसे नरबलि का प्रलोभन दिया था।

पुलिस के अनुसार, नवाज समुद्र किनारे बसे उमजिंटो कस्बे में रहता था। स्थानीय लोगों की मदद से तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाज की फोन डिटेल्स के आधार पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो