scriptदलाली प्रथा को खत्म करने मजदूरों ने किया Labour Office का घेराव | Surajpur : Workers have to eliminate labour office to siege the broking custom | Patrika News

दलाली प्रथा को खत्म करने मजदूरों ने किया Labour Office का घेराव

locationसुरजपुरPublished: Oct 23, 2016 10:17:00 am

Submitted by:

Pranayraj rana

भारतीय मजदूर संघ ने निर्माणी एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में निकाली रैली

unorganized workers

unorganized workers

सूरजपुर. निर्माणी एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सूरजपुर जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर श्रम कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने रंगमंच में आमसभा आयोजित कर श्रम विभाग की कार्यशैली पर असंतोष जताया।

इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के नरेश सिंह चौहान, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अशोक सिंह के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के 45 हजार पंजीकृत निर्माणी मजदूरों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन में दलाली प्रथा बाधक बनी हुई है।

उन्होंने समय सीमा के अंदर योजना का लाभ दिलाने, समय पर पंजीयन करने, श्रममित्रों के चयन में भ्रष्टाचार बंद करने के अलावा पंजीयन प्रक्रिया सरल करने मण्डल की योजनाओं की राशि दोगुना करने, भर्राशाही बंद करने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण करने, श्रमिकों को परिचय पत्र जारी करने समेत अन्य मांगों के निराकरण का ज्ञापन भी सौंपा।

आमसभा से पूर्व श्रमिकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सभी मार्गो में रैली निकाली। इस दौरान अजय सिंह, अमर सिंह, राजेश राजवाड़े, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, वीरा यादव, दुहन राम, रामाशंकर पाण्डेय, भैयालाल, मनेश्वर, पवन कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रमिक शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो