scriptडाइंग मिल में आग, करोड़ों का नुकसान | Dyeing Mill fire, losing billions | Patrika News

डाइंग मिल में आग, करोड़ों का नुकसान

locationसूरतPublished: Dec 05, 2016 04:56:00 am

पलसाना तहसील के वरेली की सुहाग डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में रविवार सुबह ऑयल पाइप लाइन में ब्लास्ट के

surat

surat

बारडोली।पलसाना तहसील के वरेली की सुहाग डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में रविवार सुबह ऑयल पाइप लाइन में ब्लास्ट के बाद आग लगने से मशीनरी और कपड़े के टांके जलकर राख हो गए। आग से करोड़़ोंं का नुकासन होने की आशंका है। पलसाना से पीईपीएल और सूरत के दमकलकर्मियों की मदद से आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।

दो दिन से यह डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल बंद थी। रविवार सुबह मिल शुरू करने के लिए बॉयलर जलाते समय ऑयल पाइप लाइन में अचानक आग लग गई और ब्लास्ट होते ही बॉयलर के पास शेड टूट गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पलसाना पीईपीएल की चार दमकल गाडिय़ां आने के बाद भी आग काबू में नहीं आई। बाद में सूरत, बारडोली और हजीरा से दमकल गाडिय़ां बुलाई गईं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिल की अधिकांश मशीनरी और कपड़े के टांके जलकर राख हो गए। मिल संचालक ने कड़ोदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

..तो और भड़कती

आग बुझाते समय दमकलकर्मियों ने मिल में रखे डीजल और केमिकल के जत्थे का ध्यान रखा। यह जत्था आग की चपेट में आ जाता तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो