scriptबच्चों के लिए बनाएं एपल हनी पैनकेक | Apple Honey pancake | Patrika News

बच्चों के लिए बनाएं एपल हनी पैनकेक

Published: May 27, 2017 02:27:00 pm

पैनकेक बच्चों को वैसे ही बहुत पसंद होते हैं, इस बार उन्हें एपल हनी पैनकेक सर्व कीजिए

Apple honey pancake

Apple honey pancake

पैनकेक बच्चों को वैसे ही बहुत पसंद होते हैं, इस बार उन्हें एपल हनी पैनकेक सर्व कीजिए। आपके बच्चे अगर शहद पसंद न करें तो आप इस पर आईसक्रीम डालकर भी सर्व कर सकते हैं। यहां पढ़ें यमी एपल हनी पैनकेक बनाने की रेसिपी –

सामग्री-

1/2 कप कसे हुए सेब
1/2 टेबल-स्पून शहद
1/4 कप सेल्फ रेसिंग आटा
1 टेबल-स्पून पिघला हुआ मक्ख़न
2 टेबल-स्पून कन्डेन्स्ड मिल्क
1/2 टेबल-स्पून कॅस्टर शुगर
1/2 टी-स्पून फ्रूट सॉल्ट
पिघला हुआ मक्खन, चुपड़ने और पकाने के लिए

परोसने के लिए –
शहद या आईसक्रीम

विधि –

सेब, शहद, सेल्फ रेसिंग आटा, पिघले हुए मक्खन, कन्डेन्स्ड मिल्क, कॅस्टर शुगर और 2 1/2 टेबल-स्पून पानी को एक गहरे बाउल में अच्छी तरह मिलाकर मुलायम घोल बना लें और सुनिश्चित कर लें कि घोल में डल्ले ना हो।
फ्रूट सॉल्ट डालकर 1 टेबल-स्पून पानी छिड़के। जब बुलबुले आने लगे, हल्के हाथों मिला लें।
एक नॉन-स्टिक मिनी उत्तप्पा पॅन को मक्ख़न से चुपड़ लें।
प्रत्येक त्तप्पा के सांचे में लगभग ११/२ टेबल-स्पून घोल डालें और हल्के हाथों फैला लें।
थोड़े मक्खन का प्रयोग कर, उनके दोनो तरफ से सुनहरा और करारा होने तक पका लें।
विधी क्रमांक 3 से 5 को दोहराकर और मिनी पॅनकेक बना लें।
उपर शहद डालकर तुरंत परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो