scriptछोटे बच्चों को भी खिला सकते हैं पोषण से भपूर यह चीज | Fruits with custard recipe | Patrika News

छोटे बच्चों को भी खिला सकते हैं पोषण से भपूर यह चीज

Published: Jul 12, 2017 04:57:00 pm

इसमें फ्रूट्स डल जाने के बाद न केवल इसका टेस्ट अच्छा हो जाता है, बल्कि यह पोषण से भरपूर भी हो जाता है

Fruits and custard

Fruits and custard

कस्टर्ड का टेस्ट बच्चों को भी पसंद आता है। इसमें फ्रूट्स डल जाने के बाद न केवल इसका टेस्ट अच्छा हो जाता है, बल्कि यह पोषण से भरपूर भी हो जाता है। यहां पढ़ें फ्रूट्स विद कस्टर्ड बनाने की क्विक रेसिपी –

सामग्री-

2 टेबल-स्पून ताज़े फल , कटे हुए

कस्टर्ड के लिए


1/2 कप दूध
1 डायजेस्टीव बिस्कुट , क्रश किया हुआ
1 टी-स्पून शक्कर , ऐच्छिक

विधि –


दूध और शक्कर को मिलाकर उबाल लें और बिस्कुट डालें। इसे दूध से साथ घुलने दें और दूध को गाढ़ा होने दें। अच्छी तरह मिला लें जिससे कस्टर्ड में डल्ले ना बने।
पुरी तरह ठंडा कर फल डालें। तुरंत परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो