scriptआम और मावे की बर्फी बनाने की विधि | Mango and Khoya Barfi recipe in hindi | Patrika News
मिठाई

आम और मावे की बर्फी बनाने की विधि

जब बर्फी ठंडी हो जाए और ट्रे छोड़ने लगे तब सावधानीपूर्वक मनपसंद आकार के
टुकड़ों में काटें

Mar 18, 2015 / 04:09 pm

प्रियंका चंदानी

सामग्री- मावा एकदम सूखा- एक सौ सत्तर ग्राम, ताजे आम का पल्प- दो सौ ग्राम, कैस्टर शुगर- सौ ग्राम, केवड़ा एसेंस- चार बूंद, पीला रंग (खाने वाला)- एक बूंद, चांदी का वर्क- तीन।

यूं बनाएं- आम के पल्प को थोड़ा पकाकर सुखा लें। फिर उसमें मसला हुआ मावा मिलाकर धीमी आंच पर भूनें। मिश्रण को तब तक भूनें जब तक कि वो सूख न जाएं। उसमें चीनी, रंग और केवड़ा एसेंस मिलाकर अच्छे से एकसार कर लें। अब एक चौकोर प्लेट या ट्रे में चिकनाई लगाएं। फिर तैयार मिश्रण को उस पर फैलाकर सेट होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो उस पर चांदी का वर्क लगाएं। जब अच्छी तरह ठंडा हो जाए और ट्रे छोड़ने लगे तब सावधानीपूर्वक मनपसंद आकार के टुकड़ों में काटें और सर्व करें।

Home / Recipes / Sweet / आम और मावे की बर्फी बनाने की विधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो