scriptगणेशजी को लगाएं नारियल-सूजी के स्वादिष्ट मोदक का भोग | Modak recipe | Patrika News

गणेशजी को लगाएं नारियल-सूजी के स्वादिष्ट मोदक का भोग

Published: Sep 05, 2016 04:04:00 pm

गणेश चतुर्थी पर अगर आप रेगुलर मोदक से कुछ हट कर बनाना चाहते हैं तो यह आसान रेसिपी ट्राइ कर सकते हैं

Modak

Modak

गणेश चतुर्थी पर अगर आप रेगुलर मोदक से कुछ हट कर बनाना चाहते हैं तो यह आसान रेसिपी ट्राइ कर सकते हैं।

 सामग्री :

डेढ़ कप किसा हुआ नारियल
दो बड़े चम्मच घी
एक कप सूजी
एक कप शक्कर
पानी आवश्यकतानुसार
अन्य सामग्री- चुटकी भर मीठा पीला रंग
5-10 पिस्ता
इलायची पावडर

 वि‍धि :

एक मोटी तल वाली कड़ाही में घी गरम करके छनी हुई सूजी को हल्का भूरा होने तक सेक लें। अब इसमें किसा हुआ नारियल डालें और थोड़ा सेक लें।

तत्पश्चात एक दूसरे पैन में शक्कर-पानी मिलाकर चाशनी बनाएं। ध्यान रहें चाशनी एक तार की हो। अब इसमें मीठा रंग, इलायची मिला लें और उसमें सूजी-नारियल का मिश्रण डालें और अच्छी तरह से मिला लें। फिर थोड़ी देर ढंक कर रखे और ठंडा होने दें। मिश्रण गुनगुना होने पर सभी के मोदक बना लें। ऊपर से एक पिस्ता मोदक के मुंह पर चिपका दें और तैयार स्वादिष्ट नारियल-सूजी के मोदक प्रसाद में उपयोग में लाएं।

विशेष :
मोदक महाराष्ट्र में खाया जाने वाला और भगवान गणेश का प्रिय व्यंजन है। इसलिए गणेशजी को इसका भोग अवश्‍य लगाना चाहिए। इससे गणेशजी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो