scriptआपके पुराने टैबलेट की स्पीड को नए जैसी कर देगें ये आसान टिप्स | Easy Tips to speed up Android Tablet | Patrika News

आपके पुराने टैबलेट की स्पीड को नए जैसी कर देगें ये आसान टिप्स

Published: Aug 14, 2015 04:48:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

एंड्रॉयड टैबलेट्स की स्पीड धीरे-धीरे कम होती जाती है, लेकिन इन टिप्स को अपनाने से उसकी स्पीड हो जाएगी नए जैसी

Tablet Tips

Tablet Tips

नई दिल्ली। कोई भी नया एंड्रॉयड टैबलेट लेने के बाद उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम होती जाती है, जिससें आपको काम करने में परेशानी होती है। हालांकि टैबलेट्स की स्पीड कम होने के कारण होते हैं। लेकिन हम आपको बता रहें कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने टैबलेट की स्पीड फिर से नए जैसी कर सकते हैं। तो जानिए…






1. काम में नहीं आ रहे एप्स को अनइंस्टॉल अथवा डिसेबल करें
टैबलेट्स में इंटरनल स्पेस लिमिटेड होता है ऎसे में काम में नहीं आने वाले एप्स को अनइंस्टॉल अथवा डिसेबल कर दें। इसके अलावा टैबलेट की इंटरनल मेमोरी में सेव फोटो, म्यूजिक अथवा वीडियो आदि को क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज जैसे ड्रॉपबॉक्स अथवा गूगल ड्राइव आदि पर मूव कर दें। ऎसा करने पर टैबलेट में इंटरने स्पेस बढ़ेगा और उसकी गति बढ़ जाएगी।






2. एप कैचेज को क्लीयर करें
कैच्ड डेटा आपके टैबलेट की स्पीड को धीरे कर देते हैं। ऎसे में आपको एप्स मीनू में जाकर कैचेज को डिलीट करें। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर अपने आप कैच्ड डेटा को क्लीयर करने वाले फ्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं जैसे एप कैच क्लीनर तथा क्लीन मास्टर आदि। ये सॉफ्टवेयर अपने आप ही आपके टैबलेट के कैच्ड डेटा को डिलीट करते रहेंगें औप उसकी गति बढ़ेगी।




3. लाइव वॉलपेपर्स और विजिट्स सीमित संख्या में रखें
यदि आपने अपनी सुविधा के लिए कई सारे विजिट्स बना रखें हैं। इसके अलावा बहुत सारे लाइव वॉलपेपर्स डाल रखें हैं तो ये उन्हे सीमित करें, क्योंकि ये आपके टेबलेट की बैटरी लाइफ पर बुरा असर डालते हैं, जिससे उसकी स्पीड कम हो जाती है।




4. एनिमेशंस को डिसेबल करें
टैबलेट में किसी एप को ऑपन और क्लोज करते समय दिखने वो एनिमेशंस उसकी बैटरी लाइफ पर असर डालते हैं। ऎसे में एनिमेशंस को बंद करने पर आपके टैबलेट की गति अपने आप बढ़ जाएगी।
ऎसे करें- टैबलेट के सेटिंग में जाएं, फिर डवलपरर्स ऑप्शन, इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर ड्रॉविंग ऑप्शन में जाएं। यहां पर दिखने वाले विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांसिटिशन एनिमेशन स्केल तथा एनिमेटर डयूरेशन स्केल को टर्न ऑफ कर दें।



5. सॉफ्टवेयर अपडेट्स करते रहें
सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपने सॉफ्टवेयर का नया अपडेट जारी करती रहती है। ये नए अपडेट्स ज्यादा सिक्योरिटी और बग फिक्सेज होते हैं। ऎसे में समय-समय पर अपने टैबलेट में मौजूद एप्स अथवा सॉफ्टवेयर्स अपडेट करते रहें। टैबलेट में ये अपडेट्स ऑटोमेटिक ही आते रहते हैं, जिन्हें आप फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट टैबलेट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपके टैबलेट की गति अपने आप बढ़ जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो