scriptसैमसंग लेकर आ रही है 5000 एमएएच बैटरी वाला ये नया टैबलेट | Samsung Galaxy 2 in 1 Tab pro S windows tablet launch nearby | Patrika News
टैबलेट

सैमसंग लेकर आ रही है 5000 एमएएच बैटरी वाला ये नया टैबलेट

सैमसंग का यह विंडोज 10 वाला टैबलेट है जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी है

Feb 14, 2016 / 04:41 pm

Anil Kumar

samsung galaxy tab pro s windows

samsung galaxy tab pro s windows

नई दिल्ली। सैमसंग अपना पहला विंडोज 10 ओएस पर काम करने वाला गैलेक्सी टैब प्रो एस टैबलेट जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस टैबलेट को पहली बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2015 में पेश किया था। खबर है कि कंपनी इसे फोरम 2016 इवेंट पेश करते हुए इसें भारत में लॉन्च कर सकती है।

पावरफुल प्रोसेसर और रैम
कंपनी ने यह टैबलेट इस साल अप्रैल तक लॉन्च करने का एलान किया है। इस टैबलेट में 2 इन 1 इंटेल छठी जेनरेशन ड्यूल कोर रू चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्त्ज होगी। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी सॉलिड स्टेट स्टोरेज दिया गया है।


12 इंच की बड़ी स्क्रीन
इस टैबलेट में 12 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। कैमरे की बात करे तो इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक स्लिम टैबलेट है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है जिससे तेजी से डेटा ट्रांसफर होते हैं।

5200 एमएएच की बैटरी है खास
इस टैबलेट में 5200 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसका बैकअप बहुत अच्छा है। हालांकि इस टैबलेट की कीमत कितनी होगी कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

Home / Gadgets / Tablet / सैमसंग लेकर आ रही है 5000 एमएएच बैटरी वाला ये नया टैबलेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो