scriptसैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट! | Samsung Galaxy Tab S2 slimmest tablet with 4G launched | Patrika News

सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट!

Published: Sep 03, 2015 04:03:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम से आए 4जी टैबलेट के साथ फ्री मिलेंगें 31000 रूपए की कीमत के एप

Samsung Galaxy Tab S2

Samsung Galaxy Tab S2

नई दिल्ली। सैमसंग ने टैबलेट मार्केट में धमाका करते हुए दुनिया का सबसे स्लिम (पतला) टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम से उतारा है। कंपनी की ओर से इसके साथ 31000 रूपए की कीमत के एप्स फ्री दिए जा रहे हैं। इस टैबलेट की कीमत 39400 रूपए रखी गई है तथा बिक्री भी शुरू हो चुकी है।





100जीबी वनड्राइव स्पेस फ्री
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 के साथ 100 वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉल्युशंस दो साल के लिए फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से 2जीबी 4जी डोट प्रत्येक महीने दो महीनों के लिए फ्री दिया जा रहा है। यह टैबलेट गोल्ड, ब्लैक तथा व्हाइट इन तीनों रंगों की च्वॉइस में मिलेगा।



सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन
सैमसंग ने इस टैबलेट में 9.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन दी है। 4जी नेटवर्क के अलावा इसमें ब्लूटुथ 4.1, वाई-फाई डायरेक्ट, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, एक्जीनॉस ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम तथा 5870 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।



पावरफुल कैमरे
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 में 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा पीछे तथा 2.1 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सलेरोमीटर, गायरोस्कॉप, कंपास, हॉल तथा आरजीबी सेंसर्स दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो