script20 हजार रूपए तक में शानदार टेबलेट लेना चाहते है तो इन 5 को देखें | Top 5 Best Tablets under Rs 20000 | Patrika News
टैबलेट

20 हजार रूपए तक में शानदार टेबलेट लेना चाहते है तो इन 5 को देखें

13 हजार से 20 हजार रूपए तक कीमत में आने वाले इन शानदार टेबलेट्स में मिलेंगे एक से बढ़कर फीचर्स

May 18, 2015 / 12:22 pm

Anil Kumar

Tablet

Tablet

जयपुर। यदि आप 13 हजार से 20 हजार रूपए तक के बजट में शानदार फीचर्स वाला टेबलेट लेने जा रहे हैं तो हम आपको बता रहें पांच ऎसे टेबलेट्स के बारें में जो शानदार फीचर्स और अच्छी परफोर्मेश वाले हैं। ये टेबलेट्स वेब ब्राउजिंग करने समेत ई-बुक पढ़ने, गेम्स खेलने और वीडियो देखने जैसे कार्यो के लिए अच्छे विकल्प है। तो जानिए-

जियाओमी एमआई पेड
चाइनीज कंपनी जियाओमी का एक धांसू टेबलेट है जो 12999 रूपए कीमत में उपलब्ध है। इस टेबलेट में 7.9 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन 2048&1536 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर तथा 2जीबी रैम दिए गए हैं। 2जी और 3जी इंटरनेट पर काम करने वाले इस टेबलेट पर आप 3डी गेम भी खेल सकते हैं। 16 जीबी इंटरने मेमोरी कार्ड वाले जियाओमी एमआई पेड एक्सटरन मेमोरी के तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें वाय-फाय के जरिए भी इंटरनेट चलाया जा सकता है।

एसुस फोनपेड 8
यह एक वॉयस कॉलिंग फीचर्स वाला टेबलेट जो स्मार्टफोन का काम भी करता है। कंपनी ने इस टेबलेट को 13999 रूपए कीमत में उतारा है। इसमें 8 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन 1280&800 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। बेहतर परफार्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज इंटेल एटॉम क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। मेमोरी कार्ड लगाकर इस टेबलेट की मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

एसुस मिमो पेड 8
एसुस का यह दूसरा सस्ता टेबलेट है जो 4जी नेटवर्क पर भी काम करता है। यह 19999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है। इस टेबलेट में 8 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। शानदार परफोर्मेश के लिए इस टेबलेट में 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। 5 एमपी रीयर तथा 1.2 एमपी फ्रंट कैमरों से लैस यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है।

लेनोवो मिक्स3
लेनोवो का यह 10.1 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला पावरफुल है टेबलेट जिसकी कीमत 19999 रूपए है। यह टेबलेट विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है। इसके साथ 1 साल के लिए ऑफिस 365 और 1 टेबराबाइट वन ड्राइव स्टोरेज फ्री में दिया जा रहा है। यह टेबलेट 1.33 गीगाहर्त्ज इंटेल एटम प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। यह टेबलेट वाय-फाय तकनीक से भी लैस तथा इसकी बैटरी एकबार पूरी तरह चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलती है।

एपल आईपेड मिनी
यदि आपको एपल ब्रांड का टेबलेट लेना है तो एप्पल आईपैड मिनी वाय-फाय वर्जन सबसे शानदार विकल्प है। 7.9 इंच की डिस्पले स्क्रीन वाले इस आईपेड में स्लिम एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन दिया गया है। यह बड़े गेम्स को भी आसानी से सपोर्ट करता है तथा मल्टीमीडिया के लिए भी शानदार है। हालांकि इसकी कीमत 21900 रूपए है।

Hindi News/ Gadgets / Tablet / 20 हजार रूपए तक में शानदार टेबलेट लेना चाहते है तो इन 5 को देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो