scriptस्पेन पुलिस ने किया टेनिस मैच फिक्सिंग का खुलासा | a tennis match fixing open by spain police | Patrika News

स्पेन पुलिस ने किया टेनिस मैच फिक्सिंग का खुलासा

Published: Dec 03, 2016 03:52:00 am

स्पेन के अधिकारियों ने टेनिस मैचों की फिक्सिंग के मामले में कुल 34 लोगों
को गिरफ्तार किया है, जिसमें सात टेनिस खिलाड़ी भी शामिल हैं।

In atp finals, Murray have tough draw

World no. 1 tennis player andy murray face tough route at atp finals, Novak Djokovic have lovely path

मेड्रिड। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। सिविल गार्ड, स्पेन की राष्ट्रीय और सैन्य पुलिस बल की प्रवक्ता मारिया जिमेनेज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी सात खिलाड़ी पुरुष हैं और स्पेन की राष्ट्रीय टेनिस रैंकिंग में वह 30वे से 360वें के बीच हैं। वहीं, एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में यह खिलाड़ी 800 से 1400 के बीच हैं।

छह से चार साल तक कैद की सजा हो सकती है
जिमेनेज ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए खिलाड़ियों को छह माह से चार साल कैद की सजा हो सकती है। इसके साथ ही वे लंबे समय तक प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ सकता है।

मेड्रिड में सिविल गार्ड की धोखाधड़ी विरोधी और मनी लॉन्ड्रिंग टास्क फोर्स ने पिछले साल फरवरी में जांच शुरू की थी। उन्हें टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट (आईटीयू) की ओर से मैच फिक्सिंग के संदर्भ में कुछ संकेत मिले थे। जिमेनेज के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों ने डर के कारण मैच फिक्सिंग की बात को स्वीकार कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो