scriptसेरेना से आगे निकली सानिया, कहा-आराम चाहती हूं | Happy to win four tournaments in a row: Sania Mirza | Patrika News
Uncategorized

सेरेना से आगे निकली सानिया, कहा-आराम चाहती हूं

चाइना ओपन में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ सत्र का अपना आठवां युगल खिताब जीतने के बाद सानिया को 650 अंक मिले।

Oct 13, 2015 / 01:01 pm

शक्ति सिंह

Sania Mirza

Sania Mirza

नई दिल्ली। करियर के सुनहरे दौर से गुजर रही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ताजा विश्व महिला युगल रैंकिंग में पहली बार 11000 अंकों के पार पहुंच गई हैं। रैंकिंग अंकों के मामले में वे विश्व की नम्बर एक महिला एकल खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स से भी आगे निकल गई हैं। चाइना ओपन में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ सत्र का अपना आठवां युगल खिताब जीतने के बाद सानिया को 650 अंक मिले।



सानिया के अब महिला युगल रैंकिंग में 11355, जबकि हिंगिस के 10325 अंक हो गए हैं। विश्व नम्बर एक महिला एकल खिलाड़ी सेरेना के खाते में 11285 अंक हैं। ऎसे में अगर महिला एकल व युगल रैंकिंग को देखा जाए तो सानिया इस समय दुनिया में सर्वोच्च हैं।



रोड टू सिंगापुर का आंकड़ा पार
इस बीच विश्व की नम्बर एक जोड़ी ने रोड टू सिंगापुर के लिए 10,000 अंकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। उनके अब 10085 अंक हो गए हैं। सिंगापुर में साल का आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए वल्र्ड फाइनल्स खेला जाना है जिसमें एकल और युगल में दुनिया की शीर्ष आठ खिलाड़ी तथा शीर्ष आठ जोडियां हिस्सा लेंगी।



लगातार चार खिताब जीतना बड़ी उपलब्घि
सानिया मिर्जा सोमवार को गृहनगर हैदराबाद पहुंची, इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार चार खिताब जीतना निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। सानिया ने कहा, सच में मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। लगातार चार खिताब जीतने से मैं बहुत खुश हूं। अब मैं एक सप्ताह आराम करना चाहती हूं क्योंकि मैं बहुत थकी हुई हूं। आराम के बाद सिंगापुर जाऊंगी। सिंगापुर में डब्ल्यूटीए वल्र्ड टूर फाइनल्स 25 अक्टूबर से शुरू होगा।


Home / Uncategorized / सेरेना से आगे निकली सानिया, कहा-आराम चाहती हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो