scriptअमरीकी ओपन में नहीं खेलेंगी चोटिल शारापोवा | Injured Maria Sharapova pulls out of US Open | Patrika News

अमरीकी ओपन में नहीं खेलेंगी चोटिल शारापोवा

Published: Aug 31, 2015 05:19:00 pm

सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में शारापोवा ने कहा,
दुर्भाग्य से मैं इस साल अमरीकी ओपन में हिस्सा नहीं ले सकूंगी

Maria Sharapova

Maria Sharapova

वॅाशिंगटन। ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा सोमवार से यहां शुरू हो रहे साल के अमरीकी ओपन में नहीं खेल पाएंगी। विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी ने पैर में चोट के कारण रविवार को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
Maria Sharapova
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में शारापोवा ने कहा, दुर्भाग्य से मैं इस साल अमरीकी ओपन में हिस्सा नहीं ले सकूंगी। मैंने पैर की चोट से उबरने के लिए भरपूर कोशिश की लेकि न समय रहते ऎसा नहीं कर सकी।
Maria Sharapova
उन्होंने कहा, मेरे सभी बेहतरीन प्रशंसकों के लिए मैं कुछ ही हफ्तों के भीतर एशियन स्विंग में वापसी करूंगी और एक अच्छी समाप्ती की मुझे उम्मीद है। शारापोवा को सोमवार को पहले दौर में विश्व की 37वीं वरीयता प्राप्त डारिया गेव्रीलोवा के खिलाफ अभियान की शुरूआत करनी थी।
Maria Sharapova
बीते तीन साल में यह दूसरा मौका है, जब शारापोवा ने चोट के कारण अमरीकी ओपन से अपना नाम वापस लिया है। विबंलडन के बाद प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हुई शारापोवा को टोरंटो और सिनसिनाटी ओपन से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा था।
Maria Sharapova
वर्ष 2003 में अमरीकी ओपन में पदार्पण करने वाली शारापोवा अब तक कुल चार बार इस चैम्पियनशिप से नाम वापस ले चुकी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो