scriptचेन्नई ओपन में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्टार बिखेरेंगे जलवे | Lots of tennis players will come to play in chennai open | Patrika News

चेन्नई ओपन में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्टार बिखेरेंगे जलवे

Published: Nov 24, 2016 01:37:00 am

भारतीय टेनिस फैंस को इस नए साल पर एक खुशखबरी मिलने वाली है। जब वो दुनिया के टॉप टेनिस स्टार्स को भारत में खेलते देखेंगे।

chennai open

chennai open

चेन्नई। इसमें स्पेन से चार, रशिया से तीन और ब्राजील और क्रोएशिया से 2—2 शामिल होंगे। जिन्होंने एयरसेर चेन्नई ओपन के 22वें संस्करण में खेलने के लिए हामी भर दी है।

इन खिलाड़ियों में कोएशिया के मारिन किलिक, स्पेन के रोबर्टो अगुत, रमोस विनोलस, स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजन, क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक, शामिल हैं।

 वहीं यूजहनी चेन्नई में जाने माने स्टार हैं जिन्होंने 2008 में नडाल को हराकर खिताब जीता था।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर टॉम एन्नीअर ने कहा कि टेनिस फैंस के लिए ये ​एक बड़ा मौका होगा।

वहीं इसमें लोकल हीरो और वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाले रामकुमार रामानाथन भी शामिल होंगे। 22 साल के रामकुमार ने 2014 में सोमदेव देवबर्मन को हराकर चेन्नई ओपन में शानदार प्रदर्शन किया था। रामकुमार नेशनल चैंपियन भी हैं और भारतीय डेविस कप टीम में भी सदस्य रहे हैं।

ये भी होंगे शामिल
एलबर्ट विनोलस रमोस स्पेन, मार्टिन क्लीजन, स्लोवाकिया, बियोनिट पेरे फ्रांस, टॉमी रोबरेडो स्पेन, मिखेल युजीनी रशिया, येन हसुन लु ताइवान आदि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो