scriptBIS बोर्ड के वाइस चेयरमैन बनें RBI गवर्नर रघुराम राजन | RBI Governor Raghuram Rajan became vice chairman of BIS board | Patrika News

BIS बोर्ड के वाइस चेयरमैन बनें RBI गवर्नर रघुराम राजन

Published: Nov 11, 2015 01:33:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

बासेल, स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाला यह बैंक केंद्रीय बैंकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाने में मदद करता है, जिससे वैश्विक मौद्रिक व वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके। 

बीआईएस बोर्ड की बैठक साल में कम से कम छह बार होती है। बीआईएस बोर्ड में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन, बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने और बैंक ऑफ जापान के गवर्नर हारहिको कुरोदा शामिल हैं।

raghuram rajan

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि रघुराम राजन को बासेल में मंगलवार हुई बैठक में बीआईएस के निदेशक मंडल का वाइस चेयरमैन चुना गया है। उनकी नियुक्ति 10 नवंबर, 2015 को होगी। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो